Pathaan Box Office Collection: महीने भर बाद भी नहीं कम हुआ 'पठान' फिल्म का क्रेज, 26वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान (Pathan) के लिए रविवार को एक बार फिर ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड (Blockbuster Record) रहा. फिल्म ने बीते शनिवार को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार प्रदर्शन के बाद, 26वें दिन यानी चौथे रविवार को अच्छा कलेक्शन (Collection) किया हैं. आपको बता दे कि, इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म शहजादा (Shahzada) और पॉल रुड (Paul Rudd) की फिल्म एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया (Ant-Man and the Wasp: Quantummania) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने के कारण दर्शक बटते हुए गए नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने अच्छी कमाई की.
आपको बता दें कि, फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. पिछले शनिवार को पठान ने 3.32 करोड़ की कमाई की थी, और वहीं 26वें दिन के शुरुआतीआकड़ो को देखें तो फिल्म की कमाई 4.30-4.50 करोड़ के बीच रही है. इसके साथ ही पठान फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian box office) पर अब तक कुल 515 करोड़ (सभी भाषाओं) का बिजनेस कर लिया है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) 988 करोड़ रहा.
बता दें कि, सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म 'पठान' काफी विवादों के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर बेहद हंगामा मचा था. वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद दंगल (Dangal) और आरआरआर (RRR) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.